त्वचा और बालों के लिए घर पर बनाएं एलोवेरा बटर (Aloe Vera Butter)

हम सभी जानते हैं कि एलोवेरा (Aloe Vera) हमारी त्वचा और बालों के लिए प्रकृति का दिया हुआ एक वरदान है। इसलिए मैं अपनी स्किन और बालों से जुड़ी हर समस्या  को दूर करने के लिए इसका इस्‍तेमाल करती हूं। हम सभी जानते हैं कि एलोवेरा आपके लिए कितना फायदेमंद है। बालों और त्वचा को ख़ूबसूरत बनाने के लिए कॉस्‍मेटिक के इस्‍तेमाल की जगह एलोवेरा जैल का इस्‍तेमाल करना बेहद फायदेमंद होता है।

चेहरे की ड्राईनेस, डार्क सर्कल और झुर्रियों को दूर करने के लिए एलोवेरा बहुत ही फायदेमंद होता है। इसे स्‍ट्रेच मार्क्‍स दूर करने के लिए भी इस्‍तेमाल किया जाता है।  एलोवेरा एक अच्छे कंडीशनर के रूप में भी काम करता है और आपके बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है।

अगर हर रोज एलोवेरा का ताजा जैल निकालकर उसे इस्तेमाल करना संभव ना हो, लेकिन इसके बावजूद अगर आप एलोवेरा को हर रोज इस्तेमाल करके अपनी त्वचा और बालों को सुंदर बनाना चाहते हैं, तो हम यहां आपको त्वचा और बालों के लिए एलोवेरा इस्तेमाल करने का एक अलग और बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे है।

ये भी पढ़ें: क्या है बालों में शैम्पू करने का सही तरीका?

एलोवेरा के गुण :

एलोवेरा प्राकृतिक वरदान है। इसमें विटामिन ए (A) ई(E), सी(C) आदि जैसे पावरफुल एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं साथ ही एलोवेरा जैल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं, इसलिए एलोवेरा जैल का इस्‍तेमाल त्वचा और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

एलोवेरा बटर बनाने का तरीका

 एलोवेरा में शिया बटर (Shea Butter) मिलाकर इस्‍तेमाल किया जाए तो इसके फायदे कई गुणा बढ़ जाते हैं। घर पर ही एलोवेरा बटर बनाने का तरीका है जो हम आपको बताने जा रहे है।

घर पर ही एलोवेरा बटर (Aloe Vera Butter) बनाने के लिए आप को केवल दो चीजों की जरूरत है।

  1. एलोवेरा जैल
  2. शिया बटर (Shea Butter)

आप इसे बनाने के बाद 15 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं और आप इसे लेकर कहीं भी जा सकते हैं। शिया बटर (Shea Butter), जो कि एक बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर है। ये त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हैं। आपकी त्वचा को डल और एजी होने से बचाता है। एलोवेरा बटर त्वचा पर होने वाले दाग धब्बों को भी दूर करता है।

इसके साथ ही ये बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसमें जिंक और विटामिन-बी भरपूर मात्रा में होता है। ये बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय और इलाज है। इसमें मौजूद विटामिन सी क्षतिग्रस्त बालों को ठीक करता है।

एलोवेरा बटर आपके बालों के लिए कंडीश्नर का काम करता है। ये बालों के मुलायम औऱ चमकदार बनाने के साथ ही बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करता है। इसके अलावा ये बालों में रूसी की समस्या, खुजली को भी दूर करता है।

ये भी पढ़ें: पसीने की बदबू के कारण और छुटकारा के घरेलू उपाय

एलोवेरा बटर (Aloe vera Butter) बनाने के लिए आपको चाहिए-

  1. शिया बटर- 1/3 कप
  2. एलोवेरा जैल- 3 टेबलस्पून

बनाने का तरीका-

  •  सबसे पहले शिया बटर लेकर उसमें एलोवेरा जैल मिला लें।
  • अब इसे अच्छी तरह से फेंटे, जब तक मिक्‍स नहीं हो जाता है।
  • अब इसे एक साफ डब्बे में भरेंगे
  • फिर इसे किसी ठण्डी जगह पर रख देंगे।

आप इस एलोवेरा बटर को 15 दिन तक रख सकते हैं, ये खराब नहीं होगा और आप इसे लेकर कहीं भी जा सकते हैं।  इसमें विटामिन ई (Vitamin E) ऑयल भी मिलाया जा सकता हैं. जो बालों और त्वचा दोनों के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

इस्तेमाल का तरीका :

  • त्वचा को ग्‍लोइंग, सॉफ्ट और मॉइश्‍चराइज करने के लिए एलोवेरा बटर का इस्‍तेमाल बेहद फायदेमंद होता है।
  • डार्क सर्कल और फाइन लाइन्स से राहत पाने के लिए आंखों के नीचे भी लगा सकते हैं।
  • एलोवेरा बटर को आप अपने बालों को धोने से पहले हेयर मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, इसको बाल धोने के बाद हेयर सेरम की तरह भी लगा सकते हैं।

Leave a Comment